02321/22 हावडा मुम्बई हावडा मेल वाया इलाहाबाद इस नाम से प्रचलित यह मेल अब प्रयागराज याने पुराने नाम इलाहाबाद की जगह प्रयागराज छिंवकी और गया होकर हावडा को जाती है।
मध्य रेलवे के इलाके से गया जानेवाले हिन्दू तीर्थयात्री और पारसनाथ जानेवाले जैन तीर्थयात्रियों में यह गाड़ी लोकप्रिय है। हालाँकि इस मेल को इलाहाबाद मेल के नाम से जाना जाता था, बाईपास ट्रैक बनने के बाद इसका इलाहाबाद (प्रयागराज) जाना छूट गया और गाड़ी बाईपास ट्रैक पर बने नए स्टेशन प्रयागराज छिंवकी से निकल जाती है। खैर, ज़ीरो बेस टाइमटेबल के तहत इस गाड़ी की समयसारणी बदली है और पहली दिसम्बर से बदले समयपर चलाई जाने वाली है। संक्रमण की आशंका चलते सभी गाड़ियोंके जैसे यह गाड़ी भी सम्पूर्ण आरक्षण आसन व्यवस्थाओंके के साथ चलेगी। आइए देखते है नए टाइमिंग्ज।


आश्चर्य की बात यह है 02322 मुम्बई हावडा मेल प्रयागराज छिंवकी में भी नही रुकेगी!😢
1 दिसम्बर से 02321/22 मेल के साथ 3 जोड़ी गाड़ियाँ पूर्व रेलवे और शुरू कर रही है। उन गाड़ियोंकी संक्षिप्त समयसारणी साथ मे दे रहे है। इन सभी गाड़ियोंके आरक्षण दिनांक 26/12/2020 से आईआरसीटीसी की वेबसाइट और सभी आरक्षण केन्द्रोंपर उपलब्ध हो जाएंगे।
