भारतीय रेल का पहला इलेक्ट्रिक लोंको शेड “कल्याण” आज 92 वर्ष पूरे कर रहा है। इस उपलक्ष्य में कल्याण लोको शेड की वेरायटी का आनंद लीजिए, पूरे 15 लोको है, जिन्हें कल्याण लोको शेड के जरिए भारतीय रेल मे अपनी सेवा दी है।
सौजन्य: श्री राजेन्द्रजी अकलेकर @rajtoday
