राजस्थान तेलंगाना के बीच चलनेवाली बेहद लोकप्रिय गाड़ी 17037/38 हिसार सिकंदराबाद हिसार एक्सप्रेस के समय-सारिणी में बदलाव करके उसे सुपरफ़ास्ट (12789/90) में बदल दिया गया है।
07019/20 हैदराबाद-जयपुर साप्ताहिक स्पेशल व्हाया मनमाड़-भुसावल का परिचालन 5 दिसंबर से पुनः शुरू किया जा रहा है। ट्रेन संख्या 07020 खंडवा 6 दिसंबर को सुबह 9.40 बजे पहुँचकर जयपुर के लिये रवाना होंगी। वापसी की 17019 जयपुर से निकलकर खंडवा सुबह 11.40 बजे 9 तारीख को आयेगी। 02719/20 द्वि साप्ताहिक के अतिरिक्त चलेंगी। (मनोज सोनी द्वारा प्रेषित)





और भी कुछ गाड़ियाँ शुरू होने जा रही है,
