आज ही पूर्व रेल्वेका एक परीपत्रक जारी हुवा है, हालाँकि समयसारणी कब जारी हो रही है इसका उस परीपत्रक से कोई सीधा संवाद नही है मगर जितनी भी गाड़ियाँ चाहे वह त्यौहार स्पेशल हो या नियमित स्पेशल्स, पूर्व रेलवे के इस परीपत्रक मे उन्हें 31 दिसम्बर तक वैलिड बताया है। इसका अर्थ हम यह ले सकते है की आनेवाली जनवरी से सभी यात्री गाड़ियाँ नियमित की जा सकती है और नियोजित समयसारणी भी जारी हो सकती है।
आप वह परीपत्रक देखिए,


इन सूची में कई गाड़ियाँ ऐसी है, जिन्हें पहले “अगली सूचना प्राप्त होने तक” चलाया जाएगा, अब इस परीपत्रक मे उन गाड़ियोंकी वैलिडिटी 31 दिसंबर या उसके एखाद दिन आगेपीछे दी गयी है। सम्भवत जनवरी से और कोई फेरबदल होने जा रहा है और हो सकता है की वही स्थायी और वर्ष 20- 21 के लिए आखरी टाइमटेबल का बदलाव हो।
खैर! आखिर यह रेल प्रशासन है, और उनकी मर्जी, सुविधा या अधिकार कुछ भी कह लीजिए, जीरो बेस टाइमिंग्ज लागू करने की कवायद फिर से बाकी रह गयी तो और एक्सटेंशन दे देंगे। कुछ भी सम्भव है, हम तो बस अनुमान लगा रहे है। 😊