मध्य रेलवे भुसावल डिवीजन की कुछ गाड़ियोंके समय मे भारी फेरबदल हुवा है। यात्रिओंको बदली हुई समयसारणी ज्ञात हो इसीलिए यात्रिओंकी सुविधा हेतु मध्य रेलवे ने इसे ट्विटर पर प्रकाशित किया है। अतिरिक्त जानकारी के लिए यात्री NTES और IRCTC के ऐप से अपनी गाड़ियोंके समय की जानकारी प्राप्त कर सकते है या रेलवे की हेल्पलाइन 139 पर सम्पर्क करें।



