02715 नान्देड अमृतसर सचखण्ड विशेष गाड़ी का मार्ग दिनांक 1 जनवरी 2021 और 02716 अमृतसर नान्देड सचखण्ड का दिनांक 03 जनवरी 2021 से मार्ग एवं समय परिवर्तन किया जा रहा है।
उपरोक्त गाड़ियाँ अब अम्बाला से सरहिन्द होकर न जाते हुए अम्बाला चंडीगढ़ होकर सनेहवाल निकलेगी। इस मार्ग से होकर जाने दोनों दिशाओंमें गाड़ी के सरहिन्द एवं खन्ना स्टापेजेस रद्द हो रहे है और नया स्टापेज चंडीगढ़ मिल रहा है।
यात्रीगण कृपया समयसारणी के बदलावोंपर भी ध्यान दे।

