यात्रिओंकी भारी मांग को देखते हुए मध्य रेलवे लोकमान्य तिलक टर्मिनस से लखनऊ और प्रयागराज के बीच उत्सव विशेष गाड़ियाँ चलाने जा रहा है। विवरण निम्नलिखितानुसार:
१) लोकमान्य तिलक टर्मिनस -लखनऊ उत्सव विशेष गाडी ( 20 फेरी )
गाडी क्रमांक 02107 डाऊन लोकमान्य तिलक टर्मिनस -लखनऊ उत्सव विशेष गाडी दिनांक 16.12.2020 से दिनांक 30.01.2021 तक हर सोमवार ,बुधवार शनिवार को प्रस्थान स्टेशन से 16.25 को रवाना होगी और दूसरे दिन दोपहर लखनऊ स्टेशन 15.30 पोहोचेगी।
गाडी क्रमांक – 02108 अप लखनऊ लोकमान्य टिळक टर्मिनस उत्सव विशेष गाडी दिनांक 17.12.2020 से दिनांक 31.01.2021 तक हर मंगलवार ,गुरुवार ,रविवार को प्रस्थान स्टेशन से 22.45 रवाना हो कर अगले दिन रात में लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्टेशन 21.50 को पोहोचेगी।
हाल्ट: ठाणे, कल्याण, नासिक रोड, भुसावल, भोपाल, ललितपुर, झाँसी, ओरा, कानपुर सेंट्रल
संरचना : 1 एसी -2 टीयर, 4 एसी -3 टीयर, 12 स्लीपर क्लास, 3 सेकंड क्लास सीटिंग।
२) लोकमान्य टिळक टर्मिनस – प्रयागराज AC उत्सव विशेष गाडी ( 07 फेरी )
*गाडी क्रमांक 02153 डाऊन लोकमान्य टिळक टर्मिनस – प्रयागराज उत्सव विशेष गाडी दिनांक 15.12.2020 से दिनांक 26.01.2021 तक हर मंगलवार को प्रस्थान स्टेशन से 16.30 को निकल अगले दिन, शाम 16.40 प्रयागराज पोहोचेंगी।
गाडी क्रमांक – 02154 अप प्रयागराज लोकमान्य टिळक टर्मिनस उत्सव विशेष गाडी दिनांक 16.12.2020 से दिनांक 26.01.2021 तक हर बुधवार को प्रस्थान स्टेशन से 19.00 को रवाना होगी और दूसरे दिन दोपहर लोकमान्य टिळक टर्मिनस स्टेशन 16.15 को पोहोचेगी।
हाल्ट: कल्याण, नाशिक रोड, मनमाड, भुसावल, इटारसी, पिपरिया, नरसिंहपुर, जबलपुर, कटनी, मैहर,सतना
संरचना: 1फर्स्ट एसी, 4 एसी -2 टीयर, 13 एसी -3 टीयर, एक पैंट्री कार।
आरक्षण : पूर्णतः आरक्षित उत्सव विशेष गाड़ियाँ क्र. 02107 व 02153 और पूर्णतः आरक्षित विशेष गाडी विशेष किराया बुकींग दि. 13.12.2020 से सभी संगणकीकृत आरक्षण केन्द्रोंपर और http://www.irctc.co.in या वेबसाइट पर शुरू की जाएगी।
इन उत्सव विशेष गाड़ियोंकी सभी जानकारी हेतु
http://www.enquiry.indianrail.gov.in रेलवे की अधिकृत वेबसाइट या NTES ऐप चेक करें।
केवल कंफर्म टिकट धारक यात्री ही आरक्षित विशेष गाड़ियोंमे यात्रा कर सकते है।