हाल ही कुछ दिन पहले हमने अपने एक लेख में कोहरे की वजह से रद्द या आंशिक रद्द गाड़ियोंकी लिस्ट दी थी, जिसकी लिंक आज के लेख में डाल रहे है। उक्त लिस्ट में उत्तर रेलवे की गाड़ियाँ शामिल नही थी। उत्तर रेलवे ने अपनी रद्द की जाने वाली गाड़ियोंकी सूची आज जारी की है।
बीते मार्च महिनेसे रेलवे के परिचालन में बारम्बार बाधाएं आ रही है। पहले 2 महीने बन्द, फिर धीरे धीरे करके एक एक गाड़ियाँ शुरू हो रही थी तो रेल रोको का सिलसिला चल निकला और अब दो महीने कुदरत की मार रहेगी, कोहरे वाली। जनवरी आखिर तक रेलवे ने अपनी कई गाड़ियाँ रद्द किए जाने की सूचना दी है। https://wp.me/pajx4R-1uk
यह है उत्तर रेलवे की कोहरे की वजह से परिचालन में बदलाव किए गए ट्रेनोंकी सूची।

