संक्रमण के पूर्व 12133/34 मुम्बई छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल से मंगालुरु जंक्शन के बीच चलनेवाली यात्रिओंके बीच लोकप्रिय एक्सप्रेस दिनांक 20 से मुम्बई से और 22 से मंगालुरु जंक्शन से अपनी यात्री सेवाएं शुरू करने जा रही है। यह गाड़ी स्पेशल श्रेणी में 01133/01134 क्रमांक से सम्पूर्ण आरक्षित आसन व्यवस्थाओंके साथ चलाई जाएगी। आपके लिए इसकी समयसारणी प्रस्तुत है।
