बुलेटिन क्रमांक 4, 5, और 6
1: 02629 यशवंतपुर निजामुद्दीन सम्पर्क क्रान्ति पुणे से आगे मनमाड़ तक परावर्तित मार्ग, कर्जत कल्याण इगतपुरी ऐसे चलेगी। यह गाड़ी यशवंतपुर से 22 तारीख को निकल चुकी है।
2: 06528 नई दिल्ली बेंगालुरु कर्णाटक एक्सप्रेस खण्डवा से वाड़ी तक परावर्तित की गई है। खण्डवा के बाद यह गाड़ी भुसावल बाइपास होकर अकोला, पूर्णा, परभणी, लातूर रोड, कुरडुवाडी होकर वाड़ी पोहोचेगी। यह गाड़ी तारीख 22 को नई दिल्ली से निकल चुकी है।
आज याने दिनांक 23 को चलनेवाली गाड़ियोंके बारे में सूचना
3: 01033 पुणे दरभंगा विशेष दौंड से इटारसी तक परावर्तित मार्ग पर चलेगी। दौंड के बाद यह गाड़ी कुरडुवाडी, लातूर रोड, पिम्पलकुट्टी, नागपुर से इटारसी पहुंच आगे अपने नियमित मार्ग से दरभंगा की ओर जाएगी।
4: 01077 पुणे जम्मूतवी झेलम एक्सप्रेस पुणे से मथुरा के बीच परावर्तित हुई है। पुणे से कर्जत, पनवेल, वसई रोड, रतलाम, कोटा ऐसे चलेगी।
5: 02149 पुणे दानापुर विशेष पुणे से मनमाड़ के बीच परावर्तित रहेगी। पुणे से यह गाड़ी कर्जत, पनवेल इगतपुरी मनमाड़ और आगे अपने नियमित मार्ग से दानापुर को जाएगी।
रद्द की गई गाड़ियाँ
मार्ग की तीन गाड़ियोंको जो आज दिनांक 23 से अपनी यात्रा शुरू करनेवाली थी, पूर्णतयः रद्द की गई है।
1) 02117 पुणे अमरावती, 2) 01039 कोल्हापुर गोंदिया महाराष्ट्र, 3) 02016 पुणे मुम्बई छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस
