मध्य रेल की सदाबहार गाड़ी ‘कुशीनगर’ के समय मे भारी बदलाव किया गया है। साथ ही लोकमान्य तिलक टर्मिनस वाराणसी रत्नागिरी अब गोरखपुर से बदले समयोंनुसार चलेगी। और दो गाड़ियाँ है जिनके समय मे संशोधन किया गया है, वे है, वलसाड मुजफ्फरपुर और लोकमान्य तिलक टर्मिनस रक्सौल एक्सप्रेस।


