हरिद्वार – लक्सर के बीच रेल के दोहरीकरण का शुरू है, इसी सन्दर्भ मे तकनीकी कार्य होती इस मार्ग की कई गाड़ियाँ रद्द या आंशिक रद्द की जा रही है।
रद्द गाड़ियाँ
1: 02017/18 नई दिल्ली देहरादून नई दिल्ली दिनांक 29/12/2020 से 05/1/2021 तक रद्द
2: 02092/91 काठगोदाम देहरादून काठगोदाम दिनांक 29/12/2020 से 05/1/2021 तक रद्द
3: 04610 श्री वैष्णो देवी कटरा हृषिकेश दिनांक 30/12/20 से 04/1/21 तक और वापसीमें 04609 हृषिकेश श्री माता वैष्णो देवी कटरा दिनांक 31/12/20 से 05/1/21 तक रद्द
4: 04888 बाड़मेर हृषिकेश दिनांक 28/12/20 से 04/1/21 तक और वापसीमें 04887 हृषिकेश बाड़मेर दिनांक 29/12/20 से 05/1/21 तक रद्द
5: 04113 प्रयागराज देहरादून दिनांक 28/12/20 से 04/1/21 तक और वापसीमें 04114 देहरादून प्रयागराज दिनांक 29/12/20 से 05/1/21 तक रद्द
6: 05001 मुजफ्फरपुर देहरादून दिनांक 28/12/20 और 04/1/21 को और वापसीमें 05002 देहरादून मुजफ्फरपुर दिनांक 02/1/21 की गाड़ी रद्द रहेगी।
7: 05005 गोरखपुर देहरादून दिनांक 30/12/20 और 01/1/21 को और वापसीमें 05006 देहरादून गोरखपुर दिनांक 29/12/20 और 05/1/21 की गाड़ी रद्द रहेगी।
8: 02053 हरिद्वार अमृतसर दिनांक 29/12/20 से 05/1/21 तक और वापसीमें 02054 अमृतसर हरिद्वार दिनांक 29/12/20 से 05/1/21 तक रद्द # यह गाड़ी कोहरे के चलते पहले ही रद्द की गई है।
9: 02171 लोकमान्य तिलक टर्मिनस हरिद्वार वातानुकूलित दिनांक 28/12/20 से 04/1/21 तक और वापसीमें 02172 हरिद्वार लोकमान्य तिलक टर्मिनस दिनांक 29/12/20 से 05/1/21 तक रद्द। # यह गाड़ी कोहरे के चलते पहले ही रद्द की गई है।
10: 02191 जबलपुर हरिद्वार दिनांक 30 और वापसी में 02192 हरिद्वार जबलपुर दिनांक 31 दिसम्बर की दोनों गाड़ियाँ रद्द रहेगी।
11: 02055/56 देहरादून नई दिल्ली देहरादून दिनांक 29/12/2020 को रद्द रहेगी।
अंशतः रद्द
1: 09609/10 उदयपुर हरिद्वार उदयपुर यह गाड़ी 28 से लेकर 5 जनवरी तक दिल्ली तक ही चलेगी, दिल्ली से हरिद्वार के बीच रद्द रहेगी।
2: 09111 वलसाड हरिद्वार जो 29/12 को वलसाड से चलेगी हरिद्वार के बजाय मेरठ सिटी तक ही जाएगी, वापसी में 09112 जो दिनांक 30/12 को हरिद्वार के बजाए मेरठ सिटी से चलेगी।
3: 09017 बांद्रा हरिद्वार जो 30/12 को बांद्रा से चलेगी हरिद्वार के बजाय मेरठ सिटी तक ही जाएगी, वापसी में 09018 जो दिनांक 31/12 को हरिद्वार के बजाए मेरठ सिटी से चलेगी।
4: 04711/12 हरिद्वार श्रीगंगानगर हरिद्वार यह गाड़ी कोहरे की वजह से पहले से ही श्रीगंगानगर सहारनपुर के बीच ही चल रही है।

