एक व्हिडियो रेलवे स्टेशन का, पहले देख लीजिए फिर देते है आपके प्रश्नोंका उत्तर।
है न सुन्दर? क्या आपको यह ब्रिटिश रेलवे स्टेशन तो नही न लग रहा है? नही जी, आप भारत मे ही है, जी हाँ, यह हमारे भारतीय रेल का ही रेलवे स्टेशन है।
यह रेलवे स्टेशन है, नया बना हुवा बेंगालुरु के केम्पेगौडा इंटरनेशनल हवाई अड्डे (KIA) के लिए विशेष तौर पर बनाया गया रेलवे स्टेशन। जनवरी से हवाईअड्डे के कर्मचारियों और यात्रिओंके लिए बेंगालुरु, यशवंतपुर, बैय्यापनहल्ली और येलहंका से डेमू मेमू ट्रेनोंसे इस स्टेशन का सीधा सम्पर्क स्थापित हो गया है। स्टेशनपर सारी यात्री सुविधाएं यथास्थित शुरू हो गयी है। यह तो आप वीडियो देख कर जान ही लिए है, आगे समयसारणी भी दे रहे है। आनेवाले दिनोंमें और भी यात्री सेवाए बढ़नेवाली है, ऐसा द प रेल की ओरसे कहा गया है।




