हरिद्वार में महाकुंभ मेला दिनांक 11 जनवरीसे शुरू होने जा रहा है। लाखो तीर्थयात्री कुम्भ मेला में सम्मिलित होते है। रेल प्रशासन ने इसकी तैयारी कर ली है। रेलवे ने, हरिद्वार महाकुम्भ के लिए 13 जोड़ी गाड़ियोंकी सूची जारी की है।
यूँ तो कोहरे के चलते हरिद्वार मार्ग की कई गाड़ियाँ रद्द या आंशिक रद्द की जा चुकी थी, लेकिन अब इन गाड़ियोंकी पुनर्समीक्षा कर उन्हें 11 जनवरी के आसपास फिरस यात्री सेवाओंमे दाखिल किया जाएगा।
1: 02369/70 हावडा हरिद्वार हावडा कुम्भ एक्सप्रेस सप्ताह में 5 दिन, हावडा से 10 एवं हरिद्वार से 11 जनवरीसे शुरू होगी।
2: 02327/28 हावडा देहरादून हावडा उपासना एक्सप्रेस द्विसाप्ताहिक हावडा से 12 एवं देहरादून से 13 जनवरीसे शुरू होगी।
3: 14711/12 हरिद्वार श्रीगंगानगर हरिद्वार प्रतिदिन श्रीगंगानगर एवं हरिद्वार से 11 जनवरीसे शुरू होगी।
4: 13009/10 हावडा देहरादून हावडा दून एक्सप्रेस प्रतिदिन हावडा से 09 एवं देहरादून से 12 जनवरीसे शुरू होगी।
5: 19019/20 बांद्रा टर्मिनस हरिद्वार बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस प्रतिदिन दिनांक 10 से बांद्रा टर्मिनस और 11 से हरिद्वार से शुरू होगी।
6: 22659/60 कोचुवेली न्यू हृषिकेश कोचुवेली साप्ताहिक दिनांक 08 से कोचुवेली से और 11 से न्यू हृषिकेश से शुरू की जा रही है।
7: 18477/78 पुरी न्यु हृषिकेश पुरी कलिंगा उत्कल एक्सप्रेस प्रतिदिन दिनांक 09 से पुरी से और 11 जनवरीसे न्यु हृषिकेश से शुरू की जाएगी।
8: 19565/66 ओखा देहरादून ओखा उत्तरांचल साप्ताहिक एक्सप्रेस दिनांक 15 को ओख़ासे और 17 जनवरीसे देहरादून से शुरू होगी।
9: 19031/32 अहमदाबाद न्यु हृषिकेश अहमदाबाद प्रतिदिन मेल, दिनांक 10 से अहमदाबाद से और 11 जनवरीसे न्यु हृषिकेश से शुरू की जा रही है।
10: 14113/14 प्रयागराज संगम देहरादून प्रयागराज संगम संगम लिंक एक्सप्रेस प्रतिदिन दिनांक 09 को प्रयागराज संगम से और 12 जनवरीसे देहरादून से शुरू की जा रही है।
11: 14119/20 काठगोदाम देहरादून काठगोदाम प्रतिदिन एक्सप्रेस दिनांक 11 को काठगोदाम से एवं 10 जनवरीसे देहरादून से शुरू की जा रही है।
12: 12171/72 लोकमान्य तिलक टर्मिनस हरिद्वार लोकमान्य तिलक टर्मिनस द्विसाप्ताहिक वातानुकूलित एक्सप्रेस दिनांक 11 को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से और 12 जनवरीसे हरिद्वार से शुरू की जा रही है।
13: 14717/18 बीकानेर हरिद्वार बीकानेर त्रिसाप्ताहिक एक्सप्रेस दिनांक 11 को बीकानेर से एवं 12 जनवरीसे हरिद्वार से शुरू की जा रही है।
यह 13 जोड़ी गाड़ियोंको रेलवे बोर्ड और उत्तर रेलवे, हरिद्वार महाकुम्भ के लिए शुरू करने की कवायद चल रही है, और निम्नलिखित पत्रानुसार यह पता चलता है कि इन गाड़ियोंको मंजूरी मिल गयी है।

