संक्रमण काल मे सीमित गाड़ियोंके साथ रेल यात्रिओंकी यात्रा हो रही है। मार्च 2020 में जब सारी रेल गाड़ियाँ बन्द हो गयी थी तब तमाम रेल यात्रिओंकी निगाहें कौनसी गाड़ी शुरु की जा रही इसी पर टिकी रहती थी, हालांकी आज भी स्थितियोंमे ज्यादा बदलाव नही है, अब भी यात्रिओंको कई गाड़ियोंका इंतजार है।
इसी दौरान दो विशेष मुद्दे चर्चाओं में थे, एक शून्याधारित समयसारणी और दूसरा निजी रेल गाड़ियाँ। देशभर की निजी रेल गाड़ियोंके 12 क्लस्टर बनाए गए थे। रेलगाड़ियाँ कहाँ से कहाँ तक चलेगी यह तो तय हो गया था, लेकिन उनके मार्ग और स्टापेजेस के तर्क ही लगाए जा रहे थे। हाल ही में रेल प्रशासन की ओरसे एक दस्तावेज मीडिया में आया है, जिसमे इन सारी गाड़ियोंके मार्ग और स्टापेजेस की संख्या का निर्धारण किया गया है। यज्ञपी मार्ग तो समझ आ गए है, लेकिन स्टापेजेस की संख्या के आधारपर स्टापेजेस कौनसे रहेंगे इसका तर्क ही लगाना है।
तो लीजिए हम आपके सामने सारे क्लस्टर का दस्तावेज रखते है। यह अंग्रेजी भाषा मे है, आशा है, आप आसानी से समझ लेंगे।
क्लस्टर 1 मुम्बई (1) मध्य रेल

क्लस्टर 2 : मुम्बई (2) पश्चिम रेलवे


क्लस्टर 3 : दिल्ली (1) उत

क्लस्टर 4: दिल्ली (2)

क्लस्टर 5 : चंडीगढ़

क्लस्टर 6 : हावडा


क्लस्टर 7 : पटना


क्लस्टर 8 : प्रयागराज


क्लस्टर 9 : सिकन्दराबाद

क्लस्टर 10 : जयपुर

क्लस्टर 11 : चेन्नई


क्लस्टर 12 : बेंगालुरु
