पहली गाड़ी है 09019/20. यह गाड़ी पश्चिम रेलवे में देहरादून एक्सप्रेस नामसे लोकप्रिय थी और अप डाउन वालोंकी चहेती। इसका स्पीडअप ने कइयोंके गणित बिगड़ने वाले है। स्पेशल के रूप में यह गाड़ी बांद्रा टर्मिनस से हरिद्वार के बीच चलेगी।

दूसरी गाड़ी है 09031/32 यह गाड़ी अहमदाबाद से हरिद्वार के बीच हरिद्वार मेल के नाम से चलती थी जिसे अब योगनगरी न्यू हृषीकेश तक विस्तारित कर चलाया जाएगा। गाडीके समय बदले हुए है, जरा देख लीजिएगा

तीसरी गाड़ी है 09065/66 ओखा देहरादून ओखा उत्तरांचल साप्ताहिक एक्सप्रेस। पुरानी 19565/66 के पैटर्न पर ही चलाई जाएगी बस थोडेसे समय बदले गए है।

चौथी गाड़ी है 09029/30 बांद्रा अहमदाबाद बांद्रा लोकशक्ति। पुराना नम्बर 22927/28

उपरोक्त समयसारणी में WTT और PTT ऐसे दो समय तालिकाएं दी गयी है। WTT यह वर्किंग टाइमटेबल है जिसका आम यात्रिओंको कोई लेनादेना नही उनकी समयसारणी PTT वाली है जिसका मतलब पब्लिक टाइमटेबल यह है। अतः यात्रिओंसे निवेदन है PTT वाली समयसारणी का उपयोग करे।