12649/50 सप्ताह में पाँच दिन चलाई जाने वाली बेंगालुरु निजामुद्दीन कर्णाटक संपर्कक्रांति का मार्ग एवं नम्बर बदल कर चलाई जाने वाली है। पहले यह गाड़ी यशवंतपुर से निकलकर धर्मावरम, करनूल सिटी, काचेगुड़ा, बल्हारशहा, नागपुर, भोपाल, झाँसी, ग्वालियर और निजामुद्दीन तक चलती थी। अब इसका गाड़ी क्रमांक 06249/50 किया गया है और मार्च यशवंतपुर – निजामुद्दीन के बीच बदलकर तुमकुर, अरसीकेरे, दावणगेरे, हवेरी, हुब्बाली, गदग, कोप्पल, होसापेट, बल्लारी, गुंटकल, पेन्डाकल्लु, करनूल टाउन, काचेगुड़ा, बल्हारशहा, नागपुर, भोपाल, झाँसी, ग्वालियर और निजामुद्दीन ऐसा होगा।
06249 यशवन्तपुर से निजामुद्दीन के बीच करीबन 43.5 घंटे लग रहे है और 06250 निजामुद्दीन से यशवंतपुर के लिए 45.5 घंटे लग रहे है। यह गाड़ी कुल 2760 किलोमीटर का सफर तय कर रही है। वही पहले 12649/50 संपर्कक्रांति धर्मावरम के रास्ते, 2284 किलोमीटर की अपनी यात्रा 35 घंटे में पूरी करती थी। याने अपने पूर्ण यात्रा में, करीबन 475 किलोमीटर की बढ़ोतरी और यात्रा समय मे 8 से 10 बढ़ गए है।
कुल मिलाकर बेंगालुरु और दिल्ली के बीच का सम्पर्क अब इस गाड़ी थोड़ा लम्बा हो गया है, मगर कर्णाटक के भीतरी शहरोंका दिल्ली से सम्पर्क अवश्य ही जुड़ गया है।
06249 यशवंतपुर से 11 जनवरीसे लेकर 31 जनवरी तक चलेगी और 06250 हज़रत निजामुद्दीन से 14 जनवरीसे लेकर 03 फरवरी तक चलेगी। इस बीच ऐसा अनुमान निकाला जा रहा है, रेल प्रशासन इस तरह की कवायदें शून्याधारित समयसारणी को लेकर किए जा रही है, यात्रिओंकी प्रतिक्रिया और अपनी रेल व्यवस्थाओंका जायजा लेने का प्रयत्न कर रही है।

