लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की विश्वविख्यात प्रतिमा “स्टेच्यू ऑफ यूनिटी” में स्थापित है। देशभर से पर्यटक लोग इसे देखने आते है।
अब तक केवड़िया मे रेल सम्पर्क नही था, लेकिन पश्चिम रेलवे के वडोदरा मण्डल के अथक प्रयासोंने और हमारे प्रधानमंत्री जी की प्रेरणा से यह काम सम्पन्न हुवा है। दिनांक 17 को प्रधानमंत्री इस रेल लाईन को देश को समर्पित करने जा रहे है। इसके साथ ही 6 जोड़ी रेल गाड़ियाँ अब सीधे केवड़िया से चलेगी।
इसमें दादर (प) से केवड़िया और अहमदाबाद केवड़िया जनशताब्दी यह दो जोड़ी एक्सप्रेस गाड़ियाँ नई है और प्रताप नगर केवड़िया के बीच 2 जोड़ी मेमू गाड़ियाँ चलेगी। इसके अलावा वाराणसी केवड़िया, रेवा केवड़िया, चेन्नई केवड़िया, निजामुद्दीन केवड़िया यह 4 जोड़ी गाड़ियाँ अपने निर्धारित वाराणसी वडोदरा महामना, रीवा वडोदरा महामना, मुम्बई सेंट्रल वडोदरा इनको वडोदरा से आगे केवड़िया तक विस्तारित किया जा रहा है, तो गुजरात सम्पर्क क्रांति को सप्ताह में एक दिन वडोदरा के बाद अहमदाबाद न ले जाते हुए केवड़िया ले जाया जा रहा है।
यह पूरा उद्धाटन समारोह वीडियो लिंक द्वारा किया जाएगा, जिसका मिनट टू मिनट कार्यक्रम आपके लिए दे रहे है।

