केवड़िया से 7 जोड़ी नई गाड़ियाँ और 3 जोड़ी गाड़ियोंके विस्तार की घोषणा
केवड़िया मे हमारे देश के प्रथम गृहमंत्री बैरिस्टर सरदार वल्लभभाई पटेल इनकी प्रतिमा स्थापित की गई है। सरदार पटेल को उनकी कठोर और बेबाक कार्यशैली की वजह से लौहपुरुष के नाम से भी जाना जाता है। इस प्रतिमा का निर्माण ” स्टेच्यु ऑफ यूनिटी” नाम से किया गया है।
केवड़िया को देश के विविध क्षेत्रोंसे रेल संपर्क से जोड़ा जा रहा है। इसका उद्धाटन वीडियो लिंक द्वारा दिनांक 17 जनवरी को प्रधानमंत्री मोदी करने जा रहे है। साथ ही सात जोड़ी यात्री रेल गाड़ियोंके भी परिचालन की घोषणा की जा रही है। हम आपके लिए उन गाड़ियोंकी समयसारणी ले आए है।
20945/46 केवड़िया हज़रत निजामुद्दीन केवड़िया द्विसाप्ताहिक गुजरात सम्पर्क क्रान्ति
फ़िलहाल यह गाड़ी 09145/46 इस गाड़ी क्रमांक से चलाई जायेगी।

20947/48 अहमदाबाद केवड़िया अहमदाबाद जनशताब्दी प्रतिदिन
फ़िलहाल यह गाड़ी 09247/48 इस गाड़ी क्रमांक से चलाई जायेगी।

20949/50 अहमदाबाद केवड़िया अहमदाबाद जनशताब्दी प्रतिदिन
फ़िलहाल यह गाड़ी 09249/50 इस गाड़ी क्रमांक से चलाई जायेगी।

20920/19 केवड़िया डॉ एम जी आर चेन्नई सेंट्रल केवड़िया साप्ताहिक
फ़िलहाल यह गाड़ी 09120/19 इस गाड़ी क्रमांक से चलाई जायेगी।

69201/02, 69203/04, 69205/06 प्रतापनगर केवड़िया प्रतापनगर मेमू

विद्यमान गाड़ियोंको केवड़िया तक विस्तारित किया जा रहा है।
12927/28 दादर वडोदरा दादर एक्सप्रेस प्रतिदिन को वडोदरा से आगे केवड़िया तक विस्तारित किया जा रहा है। यह गाड़ी फ़िलहाल 02927/28 क्रमांक से चलेगी।

20903/04 वडोदरा वाराणसी वडोदरा साप्ताहिक महामना एक्सप्रेस को वड़ोदरा से आगे केवड़िया तक विस्तारित किया जा रहा है। यह गाड़ी फ़िलहाल 09103/04 क्रमांक से चलेगी।

20905/06 वडोदरा रीवा वडोदरा साप्ताहिक महामना को केवड़िया तक विस्तारित किया जा रहा है। यह गाड़ी फ़िलहाल 09105/06 क्रमांक से चलेगी।

इन सभी गाड़ियोंके आरक्षण दिनांक 15 जनवरीसे उपलब्ध रहेंगे।