काचेगुड़ा नरखेड़, अकोला इण्टरसिटी शुरू हो रही है।
काचेगुड़ा से अकोला होते हुए नरखेड़ जाने वाली छह दिवसीय इण्टरसिटी और अकोला की साप्ताहिक गाड़ी बीच के दिनोंमें अचानक द म रेल प्रशासन ने बन्द कर दी गयी थी। यह तो हिंगोली, वाशिम और नान्देड के रेल प्रेमी कार्यकर्ताओं ने जम कर दबाव बनाया और वह काम भी कर गया। दिनांक 14 जनवरीसे यह गाड़ियाँ फिरसे यात्री सेवा में हाजिर हो रही है।
इन इण्टरसिटी गाड़ियोंकी समयसारणी दे रहे है।



