पूर्व मध्य रेलवे में एक तरफ लगभग सभी इण्टरसिटी और कम दूरी वाली गाड़ियाँ शुरू कर दी गयी है, वहीं वरिष्ठ विभागीय वाणिज्य अधिकारी का MST पास को लेकर ट्वीट भी जारी हुवा है। टवीट में अधिकारी महोदय कहते है मासिक पास धारक, द्वितीय श्रेणी टिकट धारी को रेल यात्रा करने की अनुमति दी जा रही है। और आश्चर्य की बात यह है, उसके लिए उन्होंने जो पत्र जोड़ा है, वह मध्य और पश्चिम रेलवे उपनगरीय सेवाओं के लिए जारी किया रेलवे का परीपत्रक है। यहाँ मध्य/पश्चिम रेलवे के न सिर्फ कम दूरी के यात्री बल्कि उपनगरीय गाड़ियोंके सामान्य यात्री भी रेलवे से यात्रा कर नही पा रहे, परेशान है। आंदोलन, रेल रोको करने की नौबत आ रही है।
रेल प्रशासन अब तो मध्य और पश्चिम रेलवे के लाखों रोजाना रेल यात्रिओंकी परेशानी समझे और उनकी माँगोपर सहानुभूतिपूर्वक निर्णय ले।
