राहत भरी खबर है, मध्य रेल के यात्रिओंके लिए और खास कर के नागपुर के यात्रिओंके लिए। क्योंकि उनकी चहेती सेवाग्राम एक्सप्रेस, पुणे गरीब रथ और अहमदाबाद प्रेरणा भी इस सूची में है।
02169/70 मुम्बई नागपुर मुम्बई सेवाग्राम स्पेशल एक्सप्रेस बदले चाल ढाल में नजर आएगी। गाड़ी क्रमांक बदल गया और कसारा, इगतपुरी, वरणगाव, बोदवड, जलम्ब, चांदूर, पुलगाव, सेवाग्राम और सिन्दी यह स्टापेजेस खत्म किए गए है। परिचालन के समय में भी परिवर्तन है। 02170 सेवाग्राम एक्सप्रेस 20 जनवरीसे नागपुर से चलेगी तो 02169 दिनांक 21 से मुम्बई छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से नागपुर के लिए रवाना होगी।

01137/01138 नागपुर अहमदाबाद नागपुर साप्ताहिक प्रेरणा स्पेशल, इसका भी गाड़ी क्रमांक बदला है और परिचालन त्रिसाप्ताहिक से घटकर साप्ताहिक किया गया है। समयोंमे भी भारी बदलाव किया गया है, यह गाड़ी कम समय मे अपने गन्तव्यपर पोहोंचा रही है। 01137 नागपुर से 20 जनवरीसे और 01138 अहमदाबाद से 21 जनवरी को निकलेगी।

बाकी 3 जोड़ी गाड़ियाँ है,

02043/44 मुम्बई छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस बीदर मुम्बई छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस त्रिसाप्ताहिक एक्सप्रेस। 02043 दिनांक 20 जनवरीसे हर बुधवार, शुक्रवार और शनिवार को मुम्बई से बीदर के लिए निकलेगी वापसी में 02044 दिनांक 21 जनवरीसे हर गुरुवार, शनिवार और रविवार को बीदर से मुम्बई के लिए निकलेगी।
01088/01087 पुणे वेरावल पुणे साप्ताहिक स्पेशल दिनांक 21 से 01088 पुणे से हर गुरुवार को वेरावल के लिए रवाना होगी वही दिनांक 23 से 01087 हर शनिवार को वेरावल से पुणे के लिए छूटेगी।
02114/02113 नागपुर पुणे नागपुर गरीबरथ वातानुकूलित त्रिसाप्ताहिक स्पेशल दिनांक 19 जनवरीसे 02114 नागपुर से हर मंगलवार, शुक्रवार, और रविवार को पुणे के लिए निकलेगी वही 02113 दिनांक 20 जनवरीसे हर बुधवार, शनिवार और सोमवार को पुणे से निकलेगी।
उपरोक्त 3 जोड़ी गाड़ियोंकी समयसारणी प्रसारित नही हुई है, जैसे ही प्राप्त होती है प्रकाशित की जाएगी।