गत 10 महीनोंसे बन्द सवारी गाड़ियोंके बाद अब दौंड पुणे के बीच शुरू किए जाने के आसार है। आपको ज्ञात होगा पुणे दौंड यात्री संगठन ने इन डेमू, मेमू गाड़ियोंको शुरू करने हेतु, 20 जनवरीसे रेल रोको आंदोलन की चेतावनी जारी की थी।
इस सम्बन्ध में मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शिवाजी सुतार का बयान है, राज्य सरकार से रेलवे को इन गाड़ियोंको चलाने की अनुमति मिल गयी है और रेलवे बोर्ड से आगे की कार्यवाही के लिए प्रस्तावित की जा चुकी है। इसी सप्ताह 5 जोड़ी गाड़ियाँ शुरू किए जाने की तैयारी है।
शुरुवात में मुम्बई उपनगरीय गाड़ियोंके तर्जपर केवल अत्यावश्यक सेवाए देने वाले यात्रिओंके लिए ही इन गाड़ियोंमे यात्रा किए जाने की अनुमति रहेगी। दौंड पुणे प्रवासी संघ के विवेक देशपाण्डे ने कहा है, केवल जरूरी व्यक्तियोंको ही यात्रा के सम्मतिपत्र दिए जाएंगे, पुलिस कार्यालय से क्यु आर कोड्स की पासेस जारी की जाएगी। करीबन 1300 यात्रिओंको सर्वप्रथम इन गाड़ियोंसे यात्रा करने की अनुमति मिल सकती है।

आशा है, रेल प्रशासन इसी तरह बाकी भी खण्डोंपर जरूरत के हिसाब से छोटे अंतर की गाड़ियाँ शुरू करे। भुसावल विभाग में भुसावल इगतपुरी, भुसावल बडनेरा और भुसावल खण्डवा के बीच मेमू ट्रायल्स शुरू किए जाने की चर्चा है।