अमरावती, अकोला और यूँ कहिए की वऱ्हाड की खासमखास मुम्बई को जोड़ने वाली गाड़ी 02111 अमरावती मुम्बई दिनांक 25 जनवरीसे और 02112 मुम्बई अमरावती दिनांक 26 जनवरीसे यात्री सेवा में हाजिर होने जा रही है। समय मे परिवर्तन थोडासा हुवा है। गाड़ी दोनों ओरसे 25 मिनट स्पीड अप हुई है। याने 25 मिनट का समय यात्रा में कम लगाएगी, और इगतपुरी का वाणिज्यिक ठहराव भी खत्म किया गया है।
