दक्षिण मध्य रेलवे को रेलवे बोर्ड की तरफ से 23 जोड़ी यात्री रेल गाड़ियाँ त्यौहार विशेष श्रेणी में शुरू करने के लिए हरी झंडी दे दी गयी है। जल्द ही इन गाड़ियोंकी घोषणा, उनके नए गाड़ी क्रमांक एवं समयसारणी के साथ की जाएगी। यात्रिओंकी बेहतर कनेक्टिविटी के लिए यह सेवाएं शुरू करने का निर्णय लिया गया है।
आपको याद दिला दे, फ़िलहाल भारतीय रेलवे के ग़ैरउपनगरिय क्षेत्र में केवल दो ही प्रकार की यात्री सेवाएं चलाई जा रही है, एक है स्पेशल और दूसरी है त्यौहार स्पेशल। अब आपको इन दोनोका मौलिक फर्क भी समझा देते है, स्पेशल गाड़ियोंका यात्री किराया सामान्य किराया तालिका के आधार पर लागू है तो त्यौहार विशेष गाड़ियोंमे यात्री किराया न सिर्फ सामान्य किरायोंस 1.3 गुना ज्यादा है बल्कि उन गाड़ियोंमे न्यूनतम किराया दर भी कहीं ज्यादा है।
निम्नलिखित गाड़ियाँ त्यौहार विशेष वर्ग में शुरू की जाएगी।
1 : 12797/98 काचेगुड़ा चित्तूर काचेगुड़ा वेंकटाद्री प्रतिदिन
2: 17603/04 काचेगुड़ा यशवंतपुर काचेगुड़ा प्रतिदिन
3: 22204/03 सिकन्दराबाद विशाखापट्टनम सिकन्दराबाद दुरन्तो त्रिसाप्ताहिक
4: 12220/19 सिकन्दराबाद लोकमान्य तिलक टर्मिनस सिकन्दराबाद वातानुकूलित दुरन्तो द्विसाप्ताहिक
5 : 17618/17 नान्देड छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस नान्देड तपोवन प्रतिदिन वाया मनमाड़
6 : 17216/15 धर्मावरम विजयवाड़ा धर्मावरम एक्सप्रेस प्रतिदिन
7 : 12751/52 नान्देड जम्मूतवी नान्देड हमसफ़र एक्सप्रेस साप्ताहिक
8 : 12731/32 तिरुपति सिकन्दराबाद तिरुपति एक्सप्रेस द्विसाप्ताहिक
9 : 17243/44 गुन्टूर रायगड़ा गुन्टूर एक्सप्रेस प्रतिदिन
10 : 12770/69 सिकन्दराबाद तिरुपति सिकन्दराबाद सेवन हिल्स द्विसाप्ताहिक
11 : 12761/62 तिरुपति करीमनगर तिरुपति एक्सप्रेस द्विसाप्ताहिक
12 : 17250/49 काकीनाड़ा पोर्ट रेनिगुंटा काकीनाड़ा पोर्ट एक्सप्रेस प्रतिदिन
13 : 17480/79 तिरुपति पुरी तिरुपति एक्सप्रेस सप्ताह में 5 दिन
14 : 17482/81 तिरुपति बिलासपुर तिरुपति एक्सप्रेस द्विसाप्ताहिक
15 : 12706/05 सिकन्दराबाद गुन्टूर सिकन्दराबाद एक्सप्रेस प्रतिदिन
16 : 12730/29 नान्देड पुणे नान्देड एक्सप्रेस द्विसाप्ताहिक
17 : 17406/05 तिरुपति आदिलाबाद तिरुपति कृष्णा एक्सप्रेस प्रतिदिन
18 : 17025/26 मनुगुरू सिकन्दराबाद मनुगुरू एक्सप्रेस प्रतिदिन
19 : 17606/05 काचेगुड़ा मंगालुरु काचेगुड़ा द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस
20 : 17210/09 काकीनाड़ा टाउन के एस आर बेंगालुरु काकीनाड़ा टाउन शेषाद्रि प्रतिदिन
21 : 17625/26 काचेगुड़ा रेपल्ले काचेगुड़ा एक्सप्रेस प्रतिदिन
22 : 12703/04 तिरुपति हजरत निजामुद्दीन तिरुपति आंध्र प्रदेश सम्पर्क क्रांति त्रिसाप्ताहिक
23 : 17415/16 तिरुपति छत्रपति शाहू महाराज टर्मिनस कोल्हापुर तिरुपति हरिप्रिया प्रतिदिन


