01049/50 पुणे अहमदाबाद पुणे साप्ताहिक स्पेशल शनिवार दिनांक 23 से और अहमदाबाद से रविवार दिनांक 24 जनवरीसे शुरू हो रही है। साथ ही 01090/89 पुणे भगत की कोठी पुणे साप्ताहिक एक्सप्रेस, 01090 पुणे भगत की कोठी दिनांक 24 जनवरीसे हर रविवार और 01089 भगत की कोठी पुणे दिनांक 26 से हर मंगलवार को शुरू की जा रही है।

