नैरो गेज का विस्तार कर उस जगह ब्रॉड गेज की लाइन डलने के बाद इंतजार था गाड़ियाँ कौन कौन सी मिलेंगी। क्या जबलपुर इटारसी नागपुर बल्हारशहा मार्ग की गाड़ियोंको डाइवर्ट किया जाएगा या फिर कोई नई गाड़ियाँ मिलेंगी? जी हाँ हम उसी जबलपुर गोंदिया रेल मार्ग की बात कर रहे है जिसे अभी अभी गेज कन्वर्जन के बाद गया चेन्नई गया साप्ताहिक एक्सप्रेस का तोहफ़ा मिला।
नैनपुर, बालाघाट वासियोंको जबलपुर, गोंदिया से रेल कनेक्टिविटी के लिए गाड़ियोंका इंतजार था। वह प्रतीक्षा जल्द ही खत्म होने वाली है। उनको आने मार्ग के लिए दो नई डेली एक्सप्रेस गाड़ियोंकी सौगात मिलने जा रही है। रेलवे बोर्ड ने रीवा – इतवारी – रीवा ओवरनाइट डेली एक्सप्रेस और जबलपुर – चांदा फोर्ट – जबलपुर इण्टरसिटी डेली एक्सप्रेस को मंजूरी दे दी है। ईन दोनों गाड़ियोंकी टेंटटीव समय सारणी भी आ गयी है। जल्द ही WCR पश्चिम मध्य रेलवे और SECR दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के अधिकारी मिलकर इसका टाइमटेबल निश्चित कर के इसके परिचालन की घोषणा कर देंगे। तो लीजिए उस मंजूरी के पत्र की कॉपी आपके लिए प्रस्तुत है।
