प्रेस नोट
अमरावती मुंबई विशेष गाडी रद्द
रेल प्रशासन द्वारा शुरू की जानेवाली दिनांक 25.01.2021 से गाडी क्रमांक 02112 अप अमरावती मुंबई विशेष गाडी और दिनांक 26.01.2021 से गाडी क्रमांक 02111 डाऊन मुंबई अमरावती विशेष गाडी अगली सूचना प्राप्त होने तक रद्द की जाती है।
यात्रीगण को ज्ञात होगा इन्ही तरीखोंसे यह गाड़ी शुरू किए जाने की घोषणा चन्द दिनों पहलेही मध्य रेलवे द्वारा की गई थी।
इटारसी प्रयागराज के बीच चलनेवाली सवारी बनी एक्सप्रेस,


01705/06जबलपुर रीवा जबलपुर स्पेशल 24 जनवरीसे शुरू

07618/17 हुजूर साहिब नान्देड से छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस के बीच प्रतिदिन स्पेशल 26/27 से चल पड़ेगी। साथ ही 02730/29 हुजूर साहिब नान्देड और पुणे के बीच द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस भी उसी दी 26/27 जनवरीसे चलने वाली है।

07317/18 श्री सिद्धरूढ़ स्वामीजी हुब्बाली से लोकमान्य तिलक टर्मिनस के बीच चलनेवाली स्पेशल का टर्मिनल स्टेशन बदल रहा है। यह गाड़ी दिनांक 31 जनवरीसे हुब्बाली से दादर के बीच चलेगी और वापसी में दिनांक 01 फरवरीसे दादर से हुब्बाली के लिए चलेगी।
