पहले खुशी, गाड़ी शुरू हो रही है। फिर निराशा, गाड़ी नही चलेगी, रद्द हो गयी। फिर अचरज़, अरे! यह तो शुरू हो रही है!!😊
क्यों भाई चौंक गए? न, ऐसा कही कही होते रहता है। वह एक फ़िल्म का डायलॉग है न, ‘बड़े बडे शहरोंमें ऐसी छोटी छोटी बातें होते रहती है’ वैसे आपको बता दूँ, खिलवाड़ के लिए मराठी का समानार्थी शब्द है, “खेळखंडोबा”
पहले 19 जनवरी को मध्य रेल के भुसावल विभाग द्वारा एक परीपत्रक जारी हुवा NO/PR/2021/01/19 इसमें कहा गया 02112 अप अमरावती मुम्बई दिनांक 25 जनवरीसे और 02111 डाउन मुम्बई अमरावती दिनांक 26 जनवरीसे से शुरू की जाएगी।
उसके बाद कल फिरसे एक परीपत्रक भुसावल मण्डल की ओरसे जारी हुवा NO/PR/2021/01/24 इसमें कहा गया, 02112/11 अमरावती मुम्बई अमरावती एक्सप्रेस जो 25/26 को शुरू होने जा रही थी उसे आगामी सूचना प्राप्त होने तक रद्द किया जा रहा है और आज मध्य रेल के ट्विटर पर इस गाड़ी को पूर्वसूचना नुसार उन्ही तरीखोंसे 25/26 को शुरू किए जाने की सूचना प्रकाशित की गई है।


वैसे भी भारतीय रेल मे आजकल विशेष गाड़ियाँ ही चलाई जा रही है। विशेष गाड़ियोंमे कभी भी और कुछ भी बदलाव किया जा सकता है, यहाँतक की उन्हें कभी भी रद्द भी कर सकते है। हालांकि यह व्यवस्था रेल प्रशासन ने संक्रमण काल की आपातकालीन व्यवस्थाओंके चलते किए जानेवाले आकस्मिक बदलाव के लिए निर्माण की थी और अभी भी चल रही है।
तो मित्रों, इसमें कोई हैरानी वाली बात नही है। कई यात्रिओंका तो इस संदर्भ में कहना है, वर्तमान काल मे, यात्रा की टिकट का कन्फर्म आरक्षण हो जाए, आप की रेल यात्रा शुरू भी हो जाए मगर जब तक आप अपने गन्तव्य पर सही सलामत पोहोंच न जाओ तब तक की रेल प्रशासन की ओरसे किए गए बदलाव के वजह से आपकी रेल यात्रा सम्पन्न होगी इसकी पुष्टि नही हो सकती। जय हो 🤭😁😂