हाल ही में पश्चिम रेलवे ने अपने बहुतांश खंडोंपर रेलवे ट्रैक की गतिसीमा बढाकर 130 प्रति घंटा कर दी है, और उसका परिणाम गाड़ियोंका न सिर्फ समय बदला है बल्कि उनकी समयसारणी में भी व्यापक बदलाव किया गया है।
1: 09207 वलसाड पुरी दिनांक 28 जनवरीसे हर गुरुवार को वलसाड से चलेगी। वापसी में 09210 पुरी वलसाड दिनांक 31 जनवरीसे हर शनिवार को पुरी से चलेगी।


2: 09231 बांद्रा टर्मिनस से दिनांक 30 जनवरीसे हर शनिवार को लखनऊ के लिए चलेगी और वापसीमे 09032 लखनऊ से दिनांक 31 जनवरीसे हर रविवार को बांद्रा के लिए निकलेगी।


3: 09075 बांद्रा टर्मिनस से दिनांक 28 को हर गुरुवार को रामनगर के लिए चलेगी और वापसी में 09076 रामनगर से दिनांक 29 को हर शुक्रवार को बांद्रा के लिए निकलेगी।


4: 02955 मुम्बई सेंट्रल से दिनांक 27 जनवरीसे और 02956 दिनांक 28 जनवरीसे रोजाना चलेगी।


5: 02933/34 मुम्बई सेंट्रल अहमदाबाद कर्णावती स्पेशल दोनों ओरसे दिनांक 27 जनवरीसे प्रतिदिन चलेगी।


6: 02947/48 अजीमाबाद स्पेशल, 02947 अहमदाबाद से दिनांक 27 जनवरीसे से हर बुधवार और सोमवार को पटना के द्विसाप्ताहिक चलेगी और वापसीमे 02948 पटना से दिनांक 29 जनवरीसे हर शुक्रवार और बुधवार को अहमदाबाद के लिए सप्ताह में दो दिन चलेगी।


7: 02961/62 मुम्बई इन्दौर मुम्बई अवंतिका स्पेशल, 02961 मुम्बई सेंट्रल से दिनांक 27 जनवरीसे और 02962 इन्दौर से दिनांक 28 जनवरीसे प्रतिदिन अपने बदले समयोंनुसार चलेगी।


प्रत्येक गाड़ी का परीपत्रक खबर के नीचे जोड़ा गया है, यात्रीगण कृपया सारी सूचनाओंको यथायोग्य पढ़कर अपनी रेल यात्रा का नियोजन करे।