कल हमने 7 जोड़ी गाड़ियोंकी, बदली जानेवाली समयसारणी दी थी, कुल 103 जोड़ी गाड़ियाँ स्पीड अप की जानेवाली है।
1: 09039/40 बांद्रा बरौनी बांद्रा अवध त्रिसाप्ताहिक एक्सप्रेस। 09039 बांद्रा से 29 जनवरीसे हर सोमवार, गुरुवार एवं शनिवार को चलेगी, वापसीमे 09040 बरौनी से 31 जनवरीसे हर मंगलवार, गुरुवार एवं रविवार को निकलेगी।



2: बांद्रा बरौनी बांद्रा अवध सप्ताह में 4 दिन स्पेशल एक्सप्रेस। 09037 बांद्रा से 29 जनवरीसे हर मंगलवार, बुधवार, शुक्रवार एवं रविवार को चलेगी, वापसीमे 09038 बरौनी से 01 फरवरीसे हर सोमवार, बुधवार, शुक्रवार एवं शनिवार को निकलेगी। आगे 1 जून 2021 से 09037/38 और 09039/40 एक हो कर 09037/38 क्रमांक से प्रतिदिन चलेगी।



3: 02901/02 बांद्रा उदयपुर सिटी बांद्रा त्रिसाप्ताहिक स्पेशल यह गाड़ी 28/29 से शुरू होने जा रही है। ज्ञात हो, इनकी लिंक एक्सप्रेस अब नही चलाई जाएगी।

4: 09041/42 बांद्रा गाजीपुर सिटी बांद्रा द्विसाप्ताहिक 29/31 जनवरीसे शुरू होगी।


यात्रीगण से निवेदन है, उपरोक्त परीपत्रक यथस्थित देखकर अपनी यात्रा का नियोजन करे।
Veraval – Indore start which date….
LikeLike
Wait for notifications.
LikeLike