07405 तिरुपति आदिलाबाद दिनांक 28 से प्रतिदिन शुरू होने जा रही है, वही वापसीमे 07406 आदिलाबाद से तिरुपति के लिए दिनांक 29 जनवरीसे शुरू की जाएगी। निम्नलिखित समयसारणी पर यात्रीगण गौर करे, थोड़ा बदलाव किया गया है।



07249/50 काकीनाड़ा पोर्ट रेनिगुंटा काकीनाड़ा पोर्ट स्पेशल दिनांक 27 जनवरीसे, दोनों ओरसे चलेगी। गाड़ी के पुराने समयसारणी के मुकाबले नई समयसारणी में 27 स्टेशनोंके ठहराव हटाए गए है।

07243 गुण्टूर रायागड़ा स्पेशल दिनांक 27 और 07244 रायागड़ा गुण्टूर स्पेशल दिनांक 28 जनवरीसे प्रतिदिन शुरू की जा रही है। गाड़ी को स्पीड अप किया गया है।

