राजस्थान और NWR उत्तर पश्चिम रेल का जोधपुर रेलवे स्टेशन बढ़ती गाड़ियोंके दबाव के चलते बहोत व्यस्त हो गया है। जिसमे कई सारी गाड़ियाँ वहाँपर टर्मिनेट/ ओरिजिनेट होती है। इन खत्म हुई गाड़ियोंको शंटिंग करना, उनका रखरखाव आदी काम जोधपुर स्टेशन की और भी गाड़ियोंके समयपालन में दबाव बनाता है। इसीलिए ज़ीरो टाइमटेबल में 8 जोड़ी गाड़ियोंके टर्मिनल्स को जोधपुर के जगह भगत की कोठी स्टेशनपर किए जाने का प्रस्ताव है।
19055/56 वलसाड जोधपुर वलसाड साप्ताहिक एक्सप्रेस को भगत की कोठी में निरस्त/शुरू करना।
22663/64 चेन्नई एग्मोर जोधपुर चेन्नई एग्मोर साप्ताहिक एक्सप्रेस को भगत की कोठी में निरस्त/शुरू करना।
11089/90 पुणे जोधपुर पुणे साप्ताहिक एक्सप्रेस को भगत की कोठी में निरस्त/शुरू करना।
16507/08 जोधपुर बेंगालुरु जोधपुर द्वि साप्ताहिक एक्सप्रेस को भगत की कोठी में निरस्त/शुरू करना।
16533/34 जोधपुर बेंगालुरु जोधपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस को भगत की कोठी में निरस्त/शुरू करना।
74836/35 जोधपुर हिसार जोधपुर डेमू, 74837/38 जोधपुर पालनपुर जोधपुर डेमू, 74844/74839 जोधपुर बाड़मेर जोधपुर डेमू इन प्रतिदिन डेमू गाड़ियोंको भी भगत की कोठी स्टेशन पर ही निरस्त/शुरू करने का प्रस्ताव है।
यात्रीगण ज्ञात रहे, भगत की कोठी स्टेशन जोधपुर – लुणी रेल मार्ग पर जोधपुर स्टेशन से केवल 3 किलोमीटर पर स्थित है।

हालाँकि पत्र 30/12/2020 का है, मगर इसको अमल में लाने के दिन जल्द ही आनेवाले है।