दपुम रेलवे के रायपुर मण्डल की 12 मेमू गाड़ियाँ विशेष श्रेणी में चलवाने के लिए अनुमति मिल गयी है, जल्द ही यह गाड़ियाँ शुरू होने की घोषणा की जाएगी।
निम्नलिखित मेमू विशेष गाड़ियोंमे, 58201/02 बिलासपुर – रायपुर सवारी, 68727/28 बिलासपुर रायपुर मेमू, 68703/04 रायपुर दुर्ग रायपुर मेमू, 68717/08 रायपुर दुर्ग रायपुर मेमू, 68705/06 रायपुर डोंगरगढ़, डोंगरगढ़ बिलासपुर मेमू, 68709/10 रायपुर डोंगरगढ़ रायपुर मेमू शुरू की जाएगी। निम्नलिखित परीपत्रक देख लीजिएगा।
