01021 दादर तिरुनेलवेली द्विसाप्ताहिक दिनांक 20 फरवरी से हर शनिवार एवं बुधवार को चलेगी उसीप्रकार 01022 तिरुनेलवेली दादर द्विसाप्ताहिक स्पेशल दिनांक 22 फ़रवरी से हर सोमवार एवं शुक्रवार को चल पड़ेगी।


01005 दादर पुड्डुचेरी साप्ताहिक स्पेशल दिनांक 21 फ़रवरी से हर रविवार को और 01006 पुड्डुचेरी दादर साप्ताहिक स्पेशल दिनांक 23 फरवरी से हर मंगलवार को चलनेवाली है।


इन गाड़ियोंमे संक्रामणकालीन सभी नियम लागू रहेंगे और अनारक्षित यात्रा को अनुमति नही रहेगी।