22353/54 पटना बनासवाड़ी पटना साप्ताहिक हमसफ़र दोबारा अपना सफर शुरू करने जा रही है। गाड़ी क्रमांक बदलकर 03253/54 हो गया है और गाड़ी अब तिरुपति/रेनिगुंटा होकर न जाते हुए चेन्नई के उपनगर पैरमबुर होकर जाएगी। साथ ही गाड़ी के समय मे भी व्यापक बदलाव हुवा है।

ब्लैक डायमण्ड एक्सप्रेस का भी गाड़ी क्रमांक बदलेगा, चलेगी 13/14 फ़रवरी से
22388/87 धनबाद हावडा धनबाद ब्लैक डायमण्ड एक्सप्रेस प्रतिदिन स्पेशल श्रेणी में 03388/87 क्रमांक से प्रतिदिन धनबाद से 13 और हावडा से 14 फ़रवरी को चलना शुरू हो जाएगी।
