05017/18 लोकमान्य तिलक टर्मिनस गोरखपुर काशी, 02541/42 लोकमान्य तिलक टर्मिनस गोरखपुर सुपरफास्ट, 01015/16 लोकमान्य तिलक टर्मिनस गोरखपुर कुशीनगर यह गाड़ियाँ अप्रैल से बदले रंगरूप में LHB डिब्बों के साथ यात्री सेवाओं में फिरसे आने वाली है। आइए देखते है परीपत्रक में क्या है।
02542/02541 लोकमान्य तिलक टर्मिनस गोरखपुर का गाड़ी क्रमांक दिनांक 11/12 अप्रैल से 02103/02104 यह होगा। और जब यात्री गाड़ियाँ नियमित हो जाएगी तब यह गाड़ी क्रमांक 20103/20104 हो जायेंगे।


05017/18 गोरखपुर लोकमान्य तिलक टर्मिनस गोरखपुर काशी एक्सप्रेस अप्रेल 09और 11 से LHB रैक से चलेगी, गाड़ी क्रमांक में फ़िलहाल तो बदलाव नही है, मगर गाड़ियाँ नियमित होगी तब वही पुराना 15017/18 नम्बर शुरू हो जाएगा।


01015/16 लोकमान्य तिलक टर्मिनस गोरखपुर लोकमान्य तिलक टर्मिनस कुशीनगर एक्सप्रेस का गाड़ी क्रमांक दिनांक 11/13 अप्रैल से 02538/37 यह हो जाएगा और गाड़ियाँ नियमित किए जानेपर 22538/22537 ऐसा हो जाएगा। यह गाड़ी सुपरफास्ट बनाई गई है। स्टापेजेस में भी इगतपुरी, नेपानगर रद्द किए गए है।


