वातानुकूलित थ्री टियर का नया कोच, जिसकी क्षमता 83 बर्थ की रहेगी, (RCF) कपूरथला कोच फैक्टरी में तैयार हो रहा है।
आपको ज्ञात होगा हाल ही में हमने इन कोचेस के ड्रॉइंग अपलोड किए थे। चलिए ज्यादा खंगालने की जरूरत नही है, आज फिरसे डाल देते है।

यह तो ड्रॉइंग है, लेकिन कोच कितने प्यारे बने है वह भी देख लीजिए।





यह कोचेस रेलवे की महत्वाकांक्षी योजना का एक भाग है। एक ऐसा प्रयोग जिसमे गाड़ियोंके सभी स्लिपर और सेकेंड क्लास डिब्बों की जगह वातानुकूलित डिब्बे लगाए जायेंगे। इनसे गाड़ियोंकी गति बढ़ाई जा सकेगी।
Photo courtesy : RailPost.in