मुम्बई जालना मुम्बई जनशताब्दी बदले समय और गाड़ी क्रमांक से शुरू होने जा रही है। यह गाड़ी 14 फरवरी से चल पड़ेगी। इसमें खास बात यह है, इस गाड़ी का रैक शेयरिंग पंचवटी एक्सप्रेस से करनेसे पंचवटी एक्सप्रेस के आधुनिक LHB कोचेस का फायदा तो मिलेगा ही पर समय भी सुविधाजनक हो रहा है।

पुणे जानेवाले यात्रिओंकी चहेती गाड़ी, पुणे हावडा आज़ाद हिन्द 14 फरवरी से प्रतिदिन एवं हावडा पुणे आज़ाद हिन्द स्पेशल हावडा से 16 फरवरी से प्रतिदिन चल पड़ेगी। यात्रीगण कृपया ध्यान दे, गाडीके समय और गाड़ी क्रमांक बदल गया है। यह गाड़ी अब 02279/80 नम्बर से चलेगी।

