परावर्तित गाड़ियाँ
01061 लोकमान्य तिलक टर्मिनस जयनगर स्पेशल वह गाड़ियाँ जो दिनांक 11 से 19 फरवरी तक लोकमान्य तिलक टर्मिनस से प्रतिदिन निकलेगी, प्रयागराज, जंघई वाराणसी होकर चलेगी।
02791 सिकन्दराबाद दानापुर स्पेशल, वह गाड़ियाँ जो दिनांक 11 से 19 फरवरी तक सिकन्दराबाद से प्रतिदिन निकलेगी, प्रयागराज, मिर्जापुर, पण्डित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन होकर चलेगी।
02436 नई दिल्ली वाराणसी वन्दे भारत स्पेशल, जो नई दिल्ली से दिनांक 12, 13, 14, 16, 17, 19 और 20 फ़रवरी को चलेगी वह प्रयागराज, जंघई वाराणसी होकर चलेगी।
02435 वाराणसी नई दिल्ली वन्दे भारत स्पेशल जो वाराणसी से दिनांक 12, 13, 14, 16, 17, 19 और 20 फ़रवरी को चलेगी वह जंघई, प्रयागराज होकर चलेगी।
01062 जयनगर लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्पेशल जो जयनगर से 11 से 19 फरवरी तक प्रतिदिन निकलेगी, वाराणसी, जंघई, प्रयागराज होकर चलेगी।
02561 जयनगर नई दिल्ली स्वतंत्रता सेनानी स्पेशल जो जयनगर से 11 से 19 फरवरी तक प्रतिदिन निकलेगी, वाराणसी, जंघई, प्रयागराज होकर चलेगी।
शॉर्ट टर्मिनेशन / ओरिजिनेट गाड़ियाँ
02333 हावड़ा प्रयागराज रामबाग विभूति स्पेशल, जो हावड़ा से 11 से 19 फरवरी तक प्रतिदिन निकलेगी उसे मंडुआडीह स्टेशनपर समाप्त कर दिया जाएगा। यह गाड़ी मंडुआडीह से आगे प्रयागराज रामबाग के बीच रद्द रहेगी।
02334 प्रयागराज रामबाग हावड़ा विभूति स्पेशल जो प्रयागराज रामबाग से दिनांक 12 से 20 फ़रवरी तक निकलने वाली थी उसे मंडुआडीह हावड़ा के बीच ही चलाया जाएगा। यह गाड़ी प्रयागराज रामबाग से मंडुआडीह के बीच रद्द रहेगी।

