कल पश्चिम रेलवे का एक परीपत्रक अकस्मात वायरल हुवा। परीपत्रक में 09083/84 अहमदाबाद मुजफ्फरपुर अहमदाबाद प्रतिदिन वाया सूरत, भुसावल, इटारसी और 09089/90 अहमदाबाद गोरखपुर अहमदाबाद प्रतिदिन वाया सूरत, भुसावल, इटारसी को मध्य रेलवे के मार्ग से, 1 मार्च से बन्द कर पश्चिम रेलवे के मार्ग से चलाने का निर्णय था।

इसमें 09083/84 अहमदाबाद मुजफ्फरपुर अहमदाबाद स्पेशल का गाड़ी क्रमांक बदल 09483/84 कर उसे बरौनी तक विस्तारित किया गया, मार्ग इटारसी से आगे जबलपुर होते हुए न जाकर हबीबगंज, बीना, खजुराहो होकर मानिकपुर से आगे चलाया जाएगा। उसी प्रकार 09089/90 अहमदाबाद गोरखपुर अहमदाबाद प्रतिदिन स्पेशल का गाड़ी क्रमांक 09489/90 कर उसे भुसावल, इटारसी, जबलपुर के बजाय, सप्ताह में 6 दिन, रतलाम, उज्जैन, सन्त हिरदाराम नगर, बीना, सागर, दमोह होकर कटनी से आगे चलाया जाएगा।
परीपत्रक विस्तृतरूप से यहाँपर दे रहे है।



कुल मिलाकर मध्य रेल के यात्रिओंके लिए यह परीपत्रक उदासी लेकर आया था। 09089/90 अहमदाबाद गोरखपुर अहमदाबाद डेली स्पेशल इस क्षेत्र में चन्द ही दिनोंमें काफी लोकप्रिय गाड़ी हो गयी थी। उसी प्रकार 090843/84 मुजफ्फरपुर डेली स्पेशल भी बैक टू बैक चलनेवाली तेज गाड़ी थी। समय सुधार के बाद इसकी गति में कमी आ गयी है।