Uncategorised

उत्तर रेलवे 22 फरवरी से शुरू कर रही है 35 अनारक्षित गाड़ियाँ

संक्रमण काल मे यात्री गाड़ियाँ बन्द किए जाने के बाद यह पहला ऐसा मौका है की अनारक्षित गाड़ियाँ चलनेवाली है। यात्री अपनी टिकट बुकिंग काउंटर्स/ यू टी एस के जरिए खरीद कर यात्रा कर सकेंगे। यह भी स्पेशल श्रेणी की ही गाड़ियाँ है और इनमें मेल/एक्सप्रेस के किराए लगेंगे।

मासिक पास धारककों को इन गाड़ियोंमे अनुमति रहेगी या नही इसका खुलासा अभी नही किया गया है, साथ ही यात्री संख्या का नियंत्रण किस तरह से होगा यह भी एक सोचने का विषय है। अभी इन गाड़ियोंकी समयसारणी भी प्रतिक्षित है।

फ़िरोजपुर मण्डल की 5 जोड़ी गाड़ियाँ
उत्तर रेलवे का परीपत्रक, 35 गाड़ियाँ अनारक्षित स्पेशल मेल/एक्सप्रेस बनकर चलेगी।

इतर क्षेत्रीय रेलवे की अनारक्षित गाड़ियोंके शुरू होने की घोषणा का भी इंतजार है।

Leave a comment