दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे को रेलवे बोर्ड से 14 मेमू, सवारी, एक्सप्रेस गाड़ियाँ चलाने की अनुमति मिल गयी है। निम्नलिखित गाड़ियाँ दिनांक 22 फरवरी से आगे सूचना जारी किए जाने तक शुरू रखी जाएगी।

08741/42 दुर्ग गोंदिया दुर्ग मेमू स्पेशल
08743/44 गोंदिया इतवारी गोंदिया मेमू स्पेशल

08745/46 गेवरा रोड रायपुर गेवरा रोड मेमू स्पेशल
08210 बिलासपुर गेवरा रोड त्रिसाप्ताहिक सवारी स्पेशल और 08208 बिलासपुर गेवरा रोड सवारी स्पेशल सप्ताह में 4 दिन (कुल मिलाकर प्रतिदिन)

08219/20 बिलासपुर चिरमिरी बिलासपुर प्रतिदिन एक्सप्रेस स्पेशल और 08815/16 रायपुर केवटी रायपुर डेमू स्पेशल

08119/20 इतवारी छिंदवाड़ा इतवारी डेमू स्पेशल
