पूर्व चर्चित रीवा इतवारी रीवा स्पेशल वाया जबलपुर, बालाघाट, गोंदिया और जबलपुर चान्दा फोर्ट जबलपुर स्पेशल वाया बालाघाट, गोंदिया यह दो गाड़ियोंके लिए डिब्बों की संरचना तैयार रखने के लिए आदेश जारी हो चुके है।
रीवा जबलपुर स्पेशल के लिए 20 डिब्बों का रैक रहेगा, जिसमे 1 वातानुकूलित प्रथम, 1 वातानुकूलित द्वितीय, 3 वातानुकूलित थ्री टियर, 11 स्लिपर, 2 द्वितीय श्रेणी और 2 एस एल आर ऐसे कुल 20 डिब्बों की संरचना रहेगी। जबलपुर चांदा फोर्ट के लिए 1 वातानुकूलित कुर्सीयान, 1 स्लिपर, 4 द्वितीय कुर्सीयान, 4 द्वितीय श्रेणी और 2 एसएलआर ऐसे कुल 12 डिब्बों की संरचना रहेगी।
जहाँतक 21/22 फरवरी को इन गाड़ियोंका शुभारंभ किया जा सकता है।
