रेलवे ने लोकमान्य तिलक टर्मिनस और फैजाबाद के बीच साप्ताहिक सुपरफास्ट विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। पहले यह गाड़ी 22103/04 क्रमांक से चला करती थी।
02049 साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 22.2.2021 से प्रत्येक सोमवार को 13.40 बजे रवाना होगी और अगले दिन 17.30 बजे फैजाबाद पहुंचेगी।
02050 साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल फैजाबाद से दिनांक 23.2.2021 से, प्रत्येक मंगलवार को 22.45 बजे रवाना होगी और तीसरे दिन गुरुवार को प्रातः 03.45 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस को पहुंचेगी।
हाल्ट: कल्याण, नाशिक रोड, जलगाँव, भुसावल, इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज, जंघई, मरियाहु, जौनपुर, शाहगंज और अकबरपुर
डिब्बा संरचना : एक एसी -2 टीयर, चार एसी -3 टीयर, 12 स्लीपर क्लास, 3 सेकंड क्लास सीटिंग
उपरोक्त गाड़ी पूर्णतयः आरक्षित आसन व्यवस्था के साथ चलाई जाएगी। विस्तृत समयसारणी प्रतीक्षित है।
