निम्नलिखित परीपत्रक पर ध्यान दीजिए, इसमें भुसावल सूरत के बीच 2 जोड़ी सवारी सहित 23 जोड़ी सवारी, डेमू, मेमू गाड़ियाँ है और 6 जोड़ी एक्सप्रेस गाड़ियाँ भी है।
सवारी/ डेमू / मेमू
59023/24 वलसाड मुम्बई सेंट्रल वलसाड
59075/76 और 59013/14 सूरत भुसावल सूरत
69177/78 उधना नंदुरबार उधना मेमू
69113/14 वडोदरा अहमदाबाद वडोदरा मेमू
79431/32 साबरमती महेसाणा साबरमती डेमू
79437/38 महेसाणा अबु रोड महेसाणा डेमू
79433/34 साबरमती पाटण साबरमती डेमू
79401/02 असारवा हिम्मतनगर असारवा डेमू
79441/42, 79443/44 और 79447/48 वांकानेर मोरबी वांकानेर डेमू
59228/27 और 59234/33 भावनगर टर्मिनस सुरेंद्रनगर भावनगर टर्मिनस
69117, 69181, 69183, 69185 वडोदरा नागदा मेमू
69186, 69184, 69182 उज्जैन दाहोद मेमू
69120/19 दाहोद वडोदरा दाहोद मेमू
79309/10 डॉ आंबेडकर नगर रतलाम डॉ आंबेडकर नगर डेमू
59307/08 इन्दौर उज्जैन इन्दौर सवारी
59318/17 उज्जैन नागदा उज्जैन सवारी
59345/46 नागदा उज्जैन नागदा सवारी
59341/42 नागदा बीना नागदा सवारी
59354/53 उज्जैन नागदा उज्जैन सवारी
मेल / एक्सप्रेस गाड़ियाँ
19310/09 इन्दौर गांधीनगर कैपिटल इन्दौर शान्ति एक्सप्रेस प्रतिदिन
19336/35 इन्दौर गांधीधाम इन्दौर साप्ताहिक
22645/46 इन्दौर तिरुवनंतपुरम इन्दौर अहिल्या नगरी साप्ताहिक
19003/04 बांद्रा टर्मिनस भुसावल बांद्रा टर्मिनस खानदेश एक्सप्रेस त्रिसाप्ताहिक
22989/90 और 22993/94 बांद्रा टर्मिनस महुवा बांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक एक्सप्रेस
यात्रिगण कृपया ध्यान दे, उपरोक्त गाड़ियोंकी सूची केवल प्रस्तवित गाड़ियोंको चलने की अनुमति मात्र है। जब यह गाड़ियाँ चलाई जाएगी, तब इनके परिचालन में बदलाव किया जा सकता है। जो भी बदलाव आएंगे, उन्हे परीपत्रक के साथ हम आपके लिए जरूर लेकर आएंगे।
