01754 रीवा इतवारी सुपर स्पेशल और 02274 जबलपुर चान्दा फोर्ट सुपर स्पेशल इन दोनों गाड़ियोंका उद्धाटन 21 फ़रवरी, रविवार को रेल मंत्री पीयूष गोयल इनके द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शाम साढ़े चार बजे किया जा रहा है। निम्नलिखित परीपत्रक में इन उद्धाटन विशेष गाड़ियोंकी समयसारणी दी गयी है।

01754 रीवा इतवारी त्रिसाप्ताहिक सुपर स्पेशल अपना नियमित फेरा दिनांक 24 फरवरी से प्रत्येक सोमवार, बुधवार और शनिवार को शुरू करेगी, वापसीमे 01753 इतवारी रीवा त्रिसाप्ताहिक सुपर सेशल अपना नियमित फेरा दिनांक 25 फ़रवरी से प्रत्येक मंगलवार, गुरुवार एवं रविवार को शुरू करेगी।
02254/53 जबलपुर चान्दा फोर्ट जबलपुर त्रिसाप्ताहिक इन्टरसिटी सुपर स्पेशल दोनों ओर से अपने फेरोंकी शुरुवात 23 फरवरी से प्रत्येक मंगलवार, गुरुवार और शुक्रवार को करेगी।

यात्रीगण कृपया ध्यान दे, उपरोक्त गाड़ियाँ विशेष श्रेणी में चलाई जा रही है अतः रेलवे के विशेष गाड़ियोंके लिए जारी नियम इन गाड़ियोंको भी लागू रहेंगे। ज्यादा जानकारी के लिए रेल विभाग की हेल्पलाइन 139 पर सम्पर्क किया जा सकता है।