पूर्वोत्तर रेलवे की बहुप्रतिक्षित लखनऊ छपरा लखनऊ और छपरा फर्रूखाबाद छपरा उत्सर्ग एक्सप्रेस बदले गाड़ी क्रमांक और फेरों के साथ विशेष श्रेणी में शुरू की जा रही है।
05054 लखनऊ छपरा 01 मार्च से प्रत्येक सोमवार, मंगलवार, शुक्रवार एवं शनिवार को चलेगी और वापसीमे 05053 छपरा लखनऊ विशेष 04 मार्च से प्रत्येक सोमवार, गुरुवार, शुक्रवार एवं रविवार को चलेगी।

05083 छपरा फर्रूखाबाद उत्सर्ग विशेष त्रिसाप्ताहिक फेरोंमे 02 मार्च से प्रत्येक मंगलवार, बुधवार एवं शनिवार को चलेगी और वापसीमे 05084 फर्रूखाबाद छपरा उत्सर्ग त्रिसाप्ताहिक विशेष 03 मार्च से प्रत्येक बुधवार, गुरुवार एवं रविवार को चलेगी। ज्ञात रहे पूर्व में इस गाड़ी का क्रमांक 18191/92 था और यह प्रतिदिन चला करती थी।


05906 डिब्रूगढ़ कन्याकुमारी विवेक साप्ताहिक विशेष गाड़ी 27 फ़रवरी से प्रत्येक शनिवार को चलेगी और वापसीमे 05905 कन्याकुमारी डिब्रूगढ़ विवेक साप्ताहिक विशेष 04 मार्च से प्रत्येक गुरुवार को निकलेगी। गाड़ी को स्पीड अप किया गया है, समयसारणी में व्यापक बदलाव है।



पूर्व रेलवे की दो जोड़ी 53045/46 हावड़ा रामपुरहाट हावडा मयूराक्षी फास्ट पैसेंजर और 53049/50 हावड़ा मोकामा हावड़ा सवारी स्पेशल एक्सप्रेस के रूप में शुरू किया जा रहा है। विस्तृत जानकारी निम्नलिखित परीपत्रक के साथ
03045/46 हावडा रामपुरहाट हावडा विशेष एक्सप्रेस दिनांक 21/22 से प्रतिदिन शुरू हो रही है


03029/30 हावडा मोकामा हावडा प्रतिदिन एक्सप्रेस विशेष दिनांक 21/22 फ़रवरी से शुरू की जा रही हर।


