07619 नान्देड औरंगाबाद साप्ताहिक विशेष 02 अप्रैल से प्रत्येक शुक्रवार एवं 07620 औरंगाबाद नान्देड साप्ताहिक विशेष 05 अप्रैल से प्रत्येक सोमवार को चलेगी। गाड़ी पूर्णतयः आरक्षित एवं विशेष किराया रेट्स के तहत शुरू की जा रही है।

07623 नान्देड श्रीगंगानगर साप्ताहिक विशेष 01 अप्रैल से प्रत्येक गुरुवार को एवं 07624 श्रीगंगानगर नान्देड साप्ताहिक विशेष 03 अप्रैल से प्रत्येक शनिवार को शुरू होगी। गाड़ी पूर्णतयः आरक्षित एवं विशेष किराया रेट्स के तहत शुरू की जा रही है। उल्लेखनीय बात यह भी है, यह गाड़ी अब आरामदायक LHB यानों से सुसज्जित की जा रही है।

07621 औरंगाबाद रेनिगुंटा साप्ताहिक विशेष 02 अप्रैल से प्रत्येक शुक्रवार को और 07622 रेनिगुंटा औरंगाबाद साप्ताहिक विशेष 03 अप्रैल से प्रत्येक शनिवार को शुरू होगी। गाड़ी पूर्णतयः आरक्षित एवं विशेष किराया रेट्स के तहत शुरू की जा रही है।

02767 नान्देड सांतरागाछी साप्ताहिक सुपरफास्ट विशेष 05 अप्रैल से प्रत्येक सोमवार को और 02768 सांतरागाछी नान्देड साप्ताहिक सुपरफास्ट विशेष 07 अप्रैल से प्रत्येक बुधवार को चलेगी। गाड़ी पूर्णतयः आरक्षित एवं विशेष किराया रेट्स के तहत शुरू की जा रही है।

07409/10 आदिलाबाद नान्देड आदिलाबाद दोनों ओरसे प्रतिदिन दिनांक 01 अप्रैल से शुरू होगी। गाड़ी पूर्णतयः आरक्षित एवं विशेष किराया रेट्स के तहत शुरू की जा रही है।

02753 नान्देड निजामुद्दीन मराठवाडा सम्पर्क क्रान्ति साप्ताहिक सुपरफास्ट 06 अप्रैल से प्रत्येक मंगलवार को एवं 02754 निजामुद्दीन नान्देड मराठवाडा सम्पर्क क्रान्ति साप्ताहिक सुपरफास्ट 07 अप्रैल से प्रत्येक बुधवार को शुरू हो रही है। गाड़ी पूर्णतयः आरक्षित एवं विशेष किराया रेट्स के तहत शुरू की जा रही है।

यात्रीगण कृपया ध्यान दे, यह सभी गाड़ियाँ पूर्णतयः आरक्षित एवं 1.3 गुना ज्यादा किराया दर से चलाई जाएगी। इसके साथ ही इन गाड़ियोंमे दूरी के बन्धन भी रहते है जो किरायोंपर असर करते है।