इस सूचीमे मेल एक्सप्रेस के साथ साथ सवारी/डेमू/मेमू गाड़ियाँ भी है, परन्तु यात्रीगण यह ध्यान रखे यह तमाम गाड़ियाँ विशेष श्रेणीमे चलाई जा रही है अतः गाड़ी के सभी वर्ग जिसमे द्वितीय जनरल भी शामिल है, सम्पूर्ण आरक्षित आसन व्यवस्था के साथ चलाए जा रहे है। वीना आरक्षण किए किसी भी यात्री को निम्नलिखित विशेष गाड़ियोंमे यात्रा करने की अनुमति नही है।
09333 इन्दौर बीकानेर महामना साप्ताहिक 27 फ़रवरी से प्रत्येक शनिवार को चलेगी वापसीमे 09334 बीकानेर इन्दौर महामना साप्ताहिक 28 फरवरी से प्रत्येक रविवार को शुरू होगी।

09415 अहमदाबाद श्री माता वैष्णो देवी कटरा साप्ताहिक विशेष 07 मार्च से प्रत्येक रविवार को शुरू की जा रही है। 09416 श्री माता वैष्णो देवी कटरा अहमदाबाद साप्ताहिक विशेष 09 मार्च से प्रत्येक मंगलवार को चलेगी।

09013 बांद्रा टर्मिनस भुसावल खान्देश त्रिसाप्ताहिक 07 मार्च से प्रत्येक मंगलवार, गुरुवार एवं रविवार को शुरू की जा रही है। 09014 भुसावल बांद्रा टर्मिनस खान्देश त्रिसाप्ताहिक 07 मार्च से प्रत्येक मंगलवार, गुरुवार एवं रविवार को शुरू की जा रही है।

09317 वड़ोदरा दाहोद आरक्षित प्रतिदिन मेमू 27 फ़रवरी से चल पड़ेगी। इस गाड़ी का पुराना क्रमांक 69117 था।

09381/82 (पुरानी 69181/82 मेमू) दाहोद रतलाम 27 फ़रवरी एवं रतलाम दाहोद 28 फ़रवरी से प्रतिदिन चला करेगी। ध्यान रहे गाड़ी मेमू है, फिर भी आरक्षित व्यवस्था के साथ चलेगी।


09383/84 (पुरानी 69183/84 मेमू) रतलाम नागदा 27 फ़रवरी एवं नागदा रतलाम 28 फ़रवरी से प्रतिदिन चला करेगी। ध्यान रहे गाड़ी मेमू है, फिर भी आरक्षित व्यवस्था के साथ चलेगी।

09385/86 (पुरानी 69185/86 मेमू) नागदा उज्जैन 27 फ़रवरी एवं उज्जैन नागदा 28 फ़रवरी से प्रतिदिन चला करेगी। ध्यान रहे गाड़ी मेमू है, फिर भी आरक्षित व्यवस्था के साथ चलेगी।

09319/20 (पुरानी 69119/20 मेमू) वडोदरा दाहोद 27 फ़रवरी एवं दाहोद वडोदरा 28 फ़रवरी से प्रतिदिन चला करेगी। ध्यान रहे गाड़ी मेमू है, फिर भी आरक्षित व्यवस्था के साथ चलेगी।


09315/16 (पुरानी 69113/14 मेमू) वडोदरा अहमदाबाद 01 मार्च से एवं अहमदाबाद वडोदरा 02 मार्च से प्रतिदिन चला करेगी। ध्यान रहे गाड़ी मेमू है, फिर भी आरक्षित व्यवस्था के साथ चलेगी।


09007/09008 (पुरानी सूरत भुसावल सूरत सवारी गाड़ी 59077/59078) पूर्णतयः आरक्षित एक्सप्रेस विशेष बनाई गई है। यह गाड़ी दोनों ओरसे प्रतिदिन 03 मार्च को चलना शुरू होगी।


09077/09078 (पुरानी 59075/76 सूरत भुसावल सूरत सवारी) 02 मार्च से नंदुरबार भुसावल नंदुरबार के बीच पूर्णतयः आरक्षित विशेष के रूप में चलेगी।


09389 डॉ आंबेडकर नगर रतलाम 27 फरवरी से और 09390 रतलाम डॉ आंबेडकर नगर 28 फरवरी से प्रतिदिन शुरू की जा रही है। यह पुरानी 79309/10 मेमू, नए क्रमांक से, पूर्णतयः आरक्षित बनकर चलेगी।


09441/42 (पुरानी 79441/42) वांकानेर मोरबी वांकानेर डेमू 01 मार्च से, दोनों ओरसे पूर्णतयः आरक्षित शुरू की जा रही है।

09443/44 (पुरानी 79443/44) वांकानेर मोरबी वांकानेर डेमू 01 मार्च से, दोनों ओरसे पूर्णतयः आरक्षित शुरू की जा रही है।


09439/40 (पुरानी 79447/48) वांकानेर मोरबी वांकानेर डेमू 01 मार्च से, दोनों ओरसे पूर्णतयः आरक्षित शुरू की जा रही है।

09431 साबरमती महेसाणा डेमू 02 मार्च से प्रतिदिन एवं 09432 महेसाणा साबरमती डेमू 03 मार्च से प्रतिदिन चलेगी। यह गाड़ी पूर्णतयः आरक्षित होगी।


09433 साबरमती पाटण डेमू प्रतिदिन 02 मार्च से और 09434 पाटण साबरमती डेमू 03 मार्च से प्रतिदिन शुरू हो रही है, गाड़ी आरक्षित रहेगी।

09437 मेहसाणा अबु रोड डेमू 02 मार्च से प्रतिदिन एवं 09438 अबु रोड मेहसाणा डेमू 03 मार्च से प्रतिदिन, पूर्णतयः आरक्षित हो कर चलेगी।

09377/78 उधना नंदुरबार उधना मेमू 02 मार्च से प्रतिदिन पूर्णतयः आरक्षित आसन व्यवस्थाओंके साथ शुरू की जा रही है।

